जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन, 28 अगस्त को होगी एग्जाम
जेईई एडवांस 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज शाम 4 बजे से शुरू होगी। इस परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट – jeeadv.ac.in के माध्यम से 11 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त को होगा। इसके अंतर्गत पेपर एक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर दो 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड 23 अगस्त को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर 28 अगस्त तक हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
जेईई एडवांस्ड का पूरा शेड्यूल
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : 8 अगस्त से
फीस भरने की आखिरी तारीख : 12 अगस्त
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें : 23 से 28 अगस्त
जेईई एडवांस्ड परीक्षा : 28 अगस्त
आसंर की जारी होगी : 3 सितंबर
रिजल्ट आएगा : 11 सितंबर
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
कक्षा 10, 12 की मार्कशीट
जाति प्रमाण पत्र (यदि जरूरी हो)
शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र, या पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट (यदि जरूरी हो)
जन्म प्रमाणपत्र
सामान्य आर्थिक कमजोर वर्ग (GEN EWS) सर्टिफिकेट
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी एनसीएल) सर्टिफिकेट
विदेशी उम्मीदवारों के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
फोटोग्राफ
फोटो आईडी प्रूफ
कक्षा 12 वीं की मार्कशीट
आयु प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र
नागरिकता प्रमाण पत्र / पासपोर्ट
प्रशंसा पत्र (वैकल्पिक)
ओसीआई / पीआईओ कार्ड और राजपत्र नोटिफिकेशन।
ऐसे करें आवेदन
जेईई एडवांस 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट – jeeadv.ac.in पर क्लिक करें।
होमपेज पर, जेईई मेन 2022 लॉग इन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन विंडो पर रजिस्ट्रेशन करें।
जेईई एडवांस के लिए नया पासवर्ड बनाएं।
जेईई एडवांस 2022 आवेदन पत्र भरें।
स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
जेईई एडवांस आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन पत्र जमा करके सेव कर लें।
जेईई एडवांस्ड रिजल्ट के बाद क्या होगा
जेईई एडवांस्ड 2022 के रिजल्ट के बाद JoSAA काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। जहां जेईई एडवांस्ड क्वालिफाई उम्मीदवार आईआईटी, एनआईटी और अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं, वहीं जेईई मेन 2022 योग्य उम्मीदवार एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य तकनीकी संस्थानों के लिए आवेदन कर सकते हैं।