GeneralLatest

ऐसा क्या हुआ कि मां ने अपनी दो बेटियों के साथ खा लिया ज़हर…

एक मां ने अपनी दो बेटियों को जहर खिलाकर खुद भी खा लिया। मामले में इलाज के दौरान मां और एक बेटी की मौत हो गई।जहर सेवन की जानकारी लगते ही परिजन तीनों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान 35 वर्षीय मां कविता साकेत और 7 साल की बेटी चांद साकेत की मौत हो गई। जबकि 10 वर्षीय बेटी प्राची साकेत की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं घर मे 05 साल का एक बेटा सुरक्षित है, मां ने बेटे को जहर नहीं दिया था।

READ MORE: आदिवासी युवक की पुलिस कस्टडी में मौत…थाने में हुआ पथराव…

आपको बता दें कि डेढ़ वर्ष पूर्व कविता के पहले पति की मौत के बाद उसने मुन्ना लाल से दूसरा विवाह किया था। पहले पति से उसकी दो बेटियां प्राची व चाँद साकेत थी, जो कि अपनी मां के साथ ही रहती थी। जबकि दूसरे पति मुन्ना लाल से 05 माह का एक बेटा है जो सुरक्षित है। फिलहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

Admin

Reporter