FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

जोगी कांग्रेस को लगा झटका! पार्टी में यूथ लीडर की पहचान रखने वाले योगेश तिवारी ने जोगी कांग्रेस को किया बाय-बाय, अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा

रायपुर | जोगी कांग्रेस के एक के बाद एक सदस्य पार्टी छोड़ते जा रहे हैं। अब योगेश तिवारी ने भी जोगी कांग्रेस को बाय-बाय कर दिया है। सोशल मीडिया में पोस्ट कर उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। पार्टी छोड़ने की वजह उन्होंने जोगी कांग्रेस की नीतियों को बताया है। पहले कांग्रेस में रहे योगेश ने अजीत जोगी की नयी पार्टी बनाने पर जोगी कांग्रेस में चले गये थे। पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट भी दिया था। पार्टी में यूथ लीडर की पहचान रखने वाले योगेश तिवारी ने कहा कि अजीत जोगी के नहीं रहने के बाद पार्टी अब मूल नीतियों से भटकने लगी है। हालांकि अभी तक उन्होंने अपनी आगे की रणनीति नहीं बतायी है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द वो पार्टी ज्वाइन करने वाले हैं।

वही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि योगेश तिवारी परिवार के सदस्य होने के नाते जो फैसला लिए है वह पार्टी के लिए दुःखद है।


योगेश तिवारी ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि में योगेश तिवारी जनता कांग्रेस छतीसगढ (जे) पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहां हुं. ।योगेश तिवारी ने कहां कि मा स्व अजीत जोगी जी जाने के बाद से मुझे लगने लगा है कि । जनता कांग्रेस अपने मुल नितीयों से भटक गया है । छतीसगढ में आज कांग्रेस की सरकार ने जो गौधन योजना लागु किया है ।ईस योजना से में बहुत ही ज़्यादा प्रभावित हुआ हुं ।आज अगर मा अजीत जोगी जी होते तो मुझे विश्वास है ।गौधन न्याय योजना का स्वागत करते । ठीक है हम विपक्ष में हैं । सरकार के फ़ैसलो विरोध करना हमारा काम है । लेकिन कभी सरकार के अच्छे कामों का स्वागत होना चाहिए ।दुनियाँ की पहेली ऐसी योजना है ।गौधन न्याय योजना से गौमात की रक्षा होगी ।आज गौमाता के कारण ही हमारे सनातन संस्कृति का डंका पुरे विश्व में बज रहां है भले ही हम गौमाता की सेवा ना कर पाये लेकिन हमें हमेशा गौमाता की रक्षा के लिये तैयार रहना चाहिए ।और छतीसगढ के सरकार ने जो गौधन योजना न्याय योजना और रोका छेका अभियान का में स्वागत करता हुं ।ईसे योजना का फ़ायदा आने वाले समय में छतीसगढ में दिखाई देने लगेगा ।यही सब कारण है ।मेरं विचार अब जनता कांग्रेस के नितीयों से नहीं मिल पा रहां है ।इसलिये में जनता कांग्रेस प्राथमिक सदस्यता से ईस्तीफा दे रहां हुं ।
योगेश तिवारी
किसान नेता
बेमेतरा”

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *