मोमबत्ती की लाइट में खेल रहे रंगे हाथों पकड़ा गया सांसद प्रतिनिधि सहित 5 जुआरी
कोरबा । कनकी के जंगल से जुआ खेलते सांसद प्रतिनिधि पकड़ा गया है। पांच आरोपी से 2 लाख 1 हजार रुपए नगद जब्त किया गया है। उरगा पुलिस ने ये कार्रवाई की है। वहीं इसकी सूचना लगने के बाद सांसद ज्योत्सना महंत ने प्रतिनिधि को हटा दिया है।
सांसद प्रतिनिधि का नाम हृदयशंकर यादव है, जिसे कोरबा क्षेत्र के लिए सांसद प्रतिनिधि बनाया गया था। रविवार को पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी, कि उरगा के कनकी के जंगल हाईप्रोफाइल लोगों के द्वारा जुआ खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जब छापा मारा था, जहां सांसद प्रतिनिधि सहित 5 लोग जुआ खेलते पकड़ाये।
पकड़े गए आरोपियों में एक कबाड़ का बड़ा कारोबारी है, तो एक अन्य सांसद प्रतिनिधि। पुलिस ने सभी आरोपियो के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस टीम जब छापा मारने पहुंची, तो मौके पर हाईप्रोफाइल जुआड़ी मोमबत्ती की लाइट में जुआ खेलते पकड़े गये। पुलिस ने मौके से सभी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ 2 लाख रुपये नकद, ताश की पत्ती सहित अन्य समान जब्त किये। सांसद प्रतिनिधि हृदय शंकर यादव को 1 जुलाई को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था।
पुलिस ने इस मामले में हृदयशंकर यादव के साथ-साथ अशरफ, आजम खान, विजय रचामी और सैय्यद रियाज को गिरफ्तार किया है। इधर सांसद ज्योत्सना महंत ने कलेक्टर कोरबा को पत्र लिखकर इस बात की सूचना दी है कि हृदय शंकर यादव को सांसद प्रतिनिधि से हटा दिया गया है।