12वीं पास छात्रों को मिलेंगे 30-30 हजार रूपये…इस तारीख से होगी आवेदन की प्रक्रिया शुरू…
रायपुर। 12वीं उत्तीर्ण छात्रों को 30 हजार रुपये मिलेंगे। केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृति योजना के तहत कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को केंद्र सरकार की तरफ ये राशि मिलेगी। कुल तीन सालों तक 10-10 हजार यानि कुल 30 हजार रूपये दिये जायेंगे। छात्रवृति के लिए 16 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
2021 में उत्तीरण होने के साथ-साथ 2016, 2017, 2018, 2019 और 2020 के छात्रों के नवीनीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। आवेदन आनलाइन e छात्रवृति पोर्टल यानि एनएसपी के द्वारा किया जा रहा है। 12वीं पास वो छात्र आर्ट्स, कामर्स या साइंस से उत्तीर्ण हैं और जिनके अभिभावक की आय 8 लाख या उससे कम है उन्हें छात्रवृति योजना का लाभ मिलेगा।
READ MORE:बेटी के साथ फांसी के फंदे से लटकी पति के अंतिम संस्कार से लौटी पत्नी…
80% या इससे ज्यादा अंक लाने वाले ही पात्र
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है। जिसके बारे में ज्यादातर स्टूडेंट को मालूम नहीं है। साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स तीनों संकाय के स्टूडेंट्स इसका लाभ ले सकते हैं। राज्य में इस स्कॉलरशिप के तहत कुल 1387 सीटें हैं। इसमें साइंस संकाय के लिए ज्यादा सीटें हैं। योजना के तहत वे स्टूडेंट पात्र होंगे जिन्हें बारहवीं में 80 प्रतिशत अंक मिला हो। ग्रेजुएशन में तीन साल तक 10-10 हजार रुपए मिलेंगे। इसके लिए छात्रों को हर साल नवीनीकरण कराना जरूरी है।
READ MORE:रिजर्व बैंक ने छत्तीसगढ़ को भी अलर्ट रहने कहा… बैंकों के नाम पर हो रही फर्जी भर्तियां ….
चयन के बाद आगे लाभ के लिए 50% अंक जरूरी
योजना तहत जिन स्टूडेंट्स का चयन होगा उन्हें हर साल योजना का लाभ तब मिलेगा जब कॉलेज में फर्स्ट ईयर में पास हो। इसके साथ ही उन्हें 50 प्रतिशत अंक भी प्राप्त करना होगा। एक भी विषय में फेल होने पर उनकी पात्रता खत्म हो जाएगी। सब कुछ ठीक रहने पर छात्र पीजी की पढ़ाई के लिए भी स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें दो साल तक 20-20 हजार रुपए मिलेंगे। साइंस, कामर्स व आर्ट्स तीनों संकाय के स्टूडेंट्स को किसी विषय में भी फेल हुए तो स्कॉलरशिप नहीं मिलेगी।