प्रदेश में आज 115 नए मरीज, 1 की मौत ! राजधानी में 50 नए मरीज…एक्टिव केस 1588…वही 170 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 5800 के करीब पहुंच गयी है। आज एक ही दिन में प्रदेश में 115 नये मरीज मिले हैं। देर रात तक ये आंकड़ा और भी बढ़ेगा। राजधानी रापयुर में आज भी कोरोना पूरे रफ्तार में रहा। अब तक 50 मरीज राजधानी रायपुर से आ चुके हैं। वहीं आज कुल 170 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गयी है। अगर अस्पताल में भर्ती मरीजों की बात करें तो कुल एक्टिव केस अभी 1588 हैं। वहीं आज एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है।
मरीजों के आंकड़ों की बात करें तो रायपुर में 50, कोंडागांव में 23, बिलासपुर में 6, जीपीएम , कोरिया, नारायणपुर में 5-5, कांकेर में 4, दंतेवाड़ा व जांजगीर में 3-3, बीजापुर, दुर्ग व बलरामपुर में 2-2, बस्तर, सुकमा, सरगुजा में 1-1 कोरोना मरीज मिले हैं।
देर रात कोरोना से 18 मरीज मिले थे, जिनमें से 12 रायपुर से और 6 बिलासपुर से थे। आज रायपुर की एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हुई है। महिला 20 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुई थी, जिसकी मौत देर रात हो गयी, मौत के बाद आज सुबह उसकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी। रायपुर में कुल कोरोना मरिजों की संख्या 1314 पहुंच गयी है। वहीं बिलासपुर में 459, राजनांदगांव में 453, कोरोबा में 364, जांजगीर में 364, दुर्ग में 326 कोरोना मरीज मिले हैं।