FEATUREDरायपुरशिक्षा

परीक्षा में खुद ही ले जाना पड़ेगा फोन, लैपटॉप अथवा टैबलेट…

रायपुर| पं. रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा अध्ययनशाला में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। रविवि पहली बार ऑनलाइन मोड में प्रवेश परीक्षा लेने जा रहा है। अब तक ऑफलाइन मोड में ही रविवि द्वारा परीक्षाएं ली जाती रही हैं। ऑनलाइन मोड में होने वाली इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए छात्रों को इंटरनेट युक्त फोन, लैपटॉप अथवा टैबलेट खुद ही लेकर आना होगा। रविवि द्वारा पहले भी छात्रों काे स्वयं ही इसकी व्यवस्था करने कहा गया था। अब अन्य दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसमें छात्रों से कहा गया है कि उनके फोन, लैपटॉप अथवा टैबलेट में कम से कम तीन घंटे का बैटरी बैकअप होना चाहिए।

READ MORE:राज्य में बिजली की खपत बढ़ी..24 घंटे चल रहे कूलर पंखे…

छात्र रविवि द्वारा बनाए गए सेंटर में आकर यह प्रवेश परीक्षा देंगे। इस दौरान इंटरनेट कनेक्शन की जिम्मदारी भी छात्रों की ही होगी। परीक्षा के बीच में बैटरी खत्म हो जाने पर अथवा इंटरनेट कनेक्शन ठप हो जाने पर क्या व्यवस्था होगी, यह भी प्रबंधन ने स्पष्ट नहीं किया है। आवेदन करने वाले छात्रों में इसे लेकर नाराजगी है। उनका कहना है कि ऑनलाइन परीक्षाएं लिए जाने की स्थिति में सिस्टम और इंटरनेट की व्यवस्था विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा ही की जानी चाहिए थी।

READ MORE:बस्तर का ट्राईफूड पार्क पूरे देश में आदर्श फूड पार्क के रूप में स्थापित

रविवि की प्रवेश परीक्षाओं की शुरुआत सीबीएस से हो रही है। फिलहाल रविवि ने इंटरनेट संंबंधित यह व्यवस्था सिर्फ सेंटर फॉर बेसिक साइंस में संचालित इंटीग्रेटेड बीएससी के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए लागू की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अन्य अध्ययनशालों में प्रवेश के लिए भी यही प्रक्रिया अपनाए जाने की तैयारी है। सितंबर माह में शेष विषयों के लिए भी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कर परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। सेंटर फॉर बेसिक साइंस की परीक्षा 5 सितंबर को आयोजित की जा रही है। इसके लिए आवेदन 27 अगस्त तक मंगाए गए थे।

READ MORE:पत्नी पर हुआ शक तो सुई धागे से सील दिया प्राइवेट पार्ट….

प्रवेश परीक्षाओं से पहले रविवि छात्रों के लिए मॉक टेस्ट की भी व्यवस्था करेगा। रविवि की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर छात्र यह मॉक टेस्ट दिला सकते हैं। इस मॉक टेस्ट के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। गौरतलब है कि रविवि द्वारा कई माह पहले से ही प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में लेने की तैयारी की जा रही थी। प्राध्यपकों ने भी इस मॉक टेस्ट की टेस्टिंग की थी। प्रबंधन का मानना है, ऑनलाइन प्रवेश परीक्षाएं होने पर परिणाम जल्द से जल्द घोषित किए जा सकेंगे।

akhilesh

Chief Reporter