केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी चेतावनी, तंबाकू खाने से हो सकता है कोरोना वायरस
दिल्ली | कोरोना संक्रमण की महामारी में तंबाकू उत्पादों का इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है। मंत्रालय ने कहा है कि तंबाकू उत्पादों के इस्तेमाल से श्वसन संबंधी संक्रमण बढ़ सकता है और ऐसे लोग कोरोना वायरस की चपेट में आने की लिहाज से ज्यादा संवेदनशील हैं।
धूम्रपान करने वालों को लेकर कहा गया कि ऐसे लोगों के कोविड-19 की चपेट में आने का खतरा ज्यादा है,क्योंकि धूम्रपान करने से हाथ से मुंह तक विषाणु जाने की आशंका अधिक हो जाती है। मंत्रालय ने ‘कोविड-19 वैश्विक महामारी और भारत में तंबाकू का इस्तेमाल’ विषय पर अपने दस्तावेज में कहा कि विशेषज्ञों ने पुष्टि की है कि धूम्रपान करने वालों में कोरोनावायरस के अधिक गंभीर लक्षण दिखने या उनके मरने की आशंका अधिक है। उसने चेतावनी दी कि धूम्रपान करने वालों के कोराना वायरस के चपेट में आने की आशंका अधिक रहती है और इससे जान जाने का खतरा बढ़ जाता है। मंत्रालय ने पानी के पाइप या हुक्का के इस्तेमाल को लेकर भी चेतावनी देते हुए कहाकि ऐसे उत्पादों का इस्तेमाल भी बेहद खतरनाक हो सकता है।
चार बीमारी पर बड़ा खतरा-
इसके अलावा यह भी कहा गया है कि तंबाकू उत्पाद चार गैर संचारी बीमारियों हृदय रोग, कैंसर, फेफड़े की बीमारी और मधुमेह के रोगियों के लिए बड़ा खतरा है और ऐसे लोगों में कोविड-19 के लक्षण दिखने की संभावना सबसे ज्यादा होती है। मंत्रालय ने कहा कि धूम्रपान करने से फेफड़ों की कार्यप्रणाली बाधित होती है, जिससे प्रतिरक्षा क्षमता कम होती है और शरीर की प्रतिरक्षा क्षमता कम हो जाती है।