प्रेदेश में मवेशियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा,14 गायों की मौत
बालोद। जिले में एक ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस ट्रक में मवेशियों की तस्करी की जा रही थी। बताया जा रहा है कि ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 14 गायों की मौत हो गई वहीं 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह घटना गुंडरदेही थाना छेत्र के अर्जुनी गांव की है, जहां मवेशियों की तस्करी करने के दौरान ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से 14 गाय की मौत हो गई और 1 की हालत गंभीर है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को ट्रक में छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के नम्बर मिले हैं। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है