FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

कल शाम 4 बजे होगा संसदीय सचिवों का शपथ ग्रहण

रायपुर | छत्तीसगढ़ में नियुक्त होने वाले संसदीय सचिवों का शपथग्रहण कल होगा। मुख्यमंत्री निवास में शाम 4 बजे संसदीय सचिवों को शपथ दिलाई जाएगी। बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। बता दें प्रदेश में लंबे समय से चल रही कयासों का अंत हो गया है। जानकारी के अनुसार 12 विधायकों को संसदीय ​सचिव बनाया जा सकता है।

तय फार्मूले के अनुसार जिन जिलों में मंत्री नहीं हैं उन जिलों से संसदीय सचिव बनाए जा सकते हैं। 12 विधायकों में 3 महिला विधायकों के शामिल होगी।

जो फ़ार्मूला तय किया गया है उसके अनुसार जिन ज़िलों से मंत्री नहीं है उन इलाक़ों से प्रतिनिधित्व दिया जाना है। इस के तहत विधायकों का चयन हुआ है।

पश्चिम विधायक- विकास उपाध्याय

तखतपुर विधायक- रश्मि ठाकुर

जगदलपुर- रेख चंद जैन

सामरी- चिंतामणि महाराज

डोंगरगांव- दलेश्वर साहू

भटगांव- पारस नाथ रजवाड़े

जशपुर- विनय भगत

बिलाईगढ़- चंद्रदेव राय

इन नामों को लगभग तय माना जा रहा है, आधिकारिक घोषणा होना बाकी है, बता दें कि संसदीय सचिव मंत्री के सहायक के रुप में कार्य रहता है, जो केवल विधानसभा सत्र के समय में मंत्री के न रहने पर मंत्री के तरफ से जवाब देता है।

कांकेर- शिशुपाल सोरी

गुंडरदेही- कुंवर निषाद

चंदरपुर- राम कुमार यादव

बैकुंठपुर- अम्बिका सिंहदेव

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *