FEATUREDNewsछत्तीसगढ़

मौसम के तेवर फिर बदल गए, बारिश थमते ही चटकी धूप…

रायपुर | राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में आज बादल साफ नजर आए। वहीं हल्की धूप से शहर में उमस का एहसास हुआ। अगले दो से तीन दिनों तक मौसम के हाल की बात करें तो बहुत ज्यादा बारिश होने के आसार कम है।

राज्य के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से माध्यम बारिश की संभावना है। बारिश के कम आसार के चलते अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो बस्तर संभाग को छोड़कर संभाग के कुछ जिलों में छुटपुट बारिश हो सकती है।

वहीं आने वाले दो-तीन दिनों तक प्रदेश दक्षिणी हिस्से में ऐसी ही स्थिति रह सकती है। मानसून के पूरे प्रदेश में सक्रिय होने के बाद बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका था, लेकिन अब फिर से मौसम के मिजाज बदलने की बात करें तो एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से दक्षिण बिहार तक दक्षिण उत्तर प्रदेश होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube