प्रदेश में चल रहा है रेत माफियाओं का शासन?
कुरूद । रेत माफियाओं का आतंक जारी प्रदेश में एक तरफ 15 जून से नदी से रेत खनन रेत निकासी पूर्णता बंद है इसके बावजूद प्रदेश में हर जगह रेत माफियाओं का आतंक जारी है, ये रेत माफिया जिला प्रशासन से नहीं डरते, सरकार से नही डरते, इन्हें किसी प्रकार का कोई डर नही है, किसी का डर नहीं है का मतलब समझ सकते हैं इन्हें हर प्रकार का संरक्षण प्राप्त है तभी तो रेत निकासी बंद होने के बावजूद पूरे प्रदेश में रेत खनन जारी है उदाहरण मेघा पुल में आज भी धड़ल्ले से रेत का उत्खनन हो रहा है पर मजाल है की खनिज अधिकारी स्थानीय प्रशासन इस पर निगरानी बरते, इसका सबसे बड़ा कारण है पूरा प्रशासन और तमाम तरह की ताकतें रेत माफियाओं के साथ मिलकर प्रदेश के खनिज को लूटने का काम कर रही है,
आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष व कुरुद विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी तेजेन्द्र तोड़ेकर का कहना है कि पिछले 1 हफ्ते से वह लगातार प्रशासन के संपर्क में है और रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का शिकायत कर रहे हैं इसके बावजूद प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है, इसका नतीजा आपके सामने हैं कि आज प्रदेश के हर जगह रेत माफियाओं का आतंक है वह लगातार धरती से रेत का उत्खनन कर रहे हैं और कई अधिक दामों पर रेत को बेचने का काम कर रहे है, इससे शासन को नुकसान होता ही है साथ ही पर्यावरण को भारी नुकसान होता है, यह साफ तौर पर दर्शाता है कि प्रदेश में सरकार और प्रशासन पूरी तरह से रेत माफियाओं के साथ मिलकर रेत का अवैध कारोबार कर रही है प्रशासन और सरकार अगर जल्द ही इस मामले पर कार्रवाई करते नहीं दिखती तो आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करेगी और प्रदेश के खनिज को बचाने के लिए और पर्यावरण को बचाने के लिए लड़ाई लड़ेगी।