सस्पेंस खत्म: लंबे चर्चा के बाद मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला, विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ की कमान
रायपुर। 7 दिवस के लंबे सस्पेंस के बाद पार्टी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल विष्णु देव साय के हाथों में सौंपी गई है कमान। नाम तय करने में बीजेपी को खूब मशक्कत करनी पड़ी और छत्तीसगढ़ का फैसला काफी मुश्किल रहा क्योंकि यहां दो नहीं, चार-चार दावेदार थे। आखिर में बाजी विष्णु देव साय ने मारी। उनका शपथग्रहण समारोह सम्भवतः 14 दिसंबर को होगा।