शंका में बजा डंका! शक के चलते पिता ने बेटी को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी पिता गिरफ्तार…जाने कहां का है मामला…
बेमेतरा | थाना नवागढ़ क्षेत्र अंतर्गत १५ वर्षीय बालिका की मारपीट करने से मृत्यु हो गयी है आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। एवं वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग कुमार पटेल, अति.पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस एवं एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा को घटना के सबंध में तत्काल अवगत कराया गया।सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा मृतिका के परिवार वालों से पूछताछ करने मृतिका के पिता हरिशंकर साहू के द्वारा बेटी के चरित्र में शंका के आधार घटना दिनांक 15/7/2020 को बेटी के साथ मारपीट किया। मारपीट ज्यादा करने से बेटी की तबियत बिगड़ने के बाद गाँव के व्यक्ति रेखा राम को बुला कर बताया की लड़की के साथ ज्यादा मारपीट किया हु जिससे उसकी तबियत बिगड़ गयी है इलाज करने को कहा जिसने मृतिका के शरीर में चोट के निशान को देख कर और स्थिति को गम्भीर बताते हुए मृतिका को अस्पताल ले जाने को कहा जहाँ उसकी मृत्यु हो गयी मृतिका के सूचना मिलने पर रेखा राम साहू द्वारा पुलिस को घटना के सम्बंध में जानकारी दी गयी आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी हरिशंकर पिता स्व तिरिथ राम थाना नवाग़ढ़ को आज दिनांक 16.07.2020 को विधीवत गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना नवाग़ढ़ स्टाफ़ की सराहनीय भूमिका रही।