स्कूल सफाई कर्मचारी करेंगे 16 जून से काम बंद ; प्रदीप वर्मा
स्कूल सफाई कर्मचारी करेंगे 16 जून से काम बंद हड़ताल
स्कूल सफाई कर्मचारी संघ अपनी 11 वर्षों से लंबित मांगों को लेकर 16 जून 2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं l
5 अक्टूबर 2021 को संघ की मांगों को लेकर स्कूल शिक्षा सचिव के द्वारा कमेटी गठित किया गया थाlसंघ और कमेटी के मध्य दो बैठकें हो जाने के बाद भी किसी प्रकार का लिखित में जवाब नहीं आने के कारणकर्मचारियों ने नाराजगी जाहिर की हैl
तथा कांग्रेस घोषणा पत्र प्रमुख के द्वारा संघ की मांगों को शामिल किया गया थाlआज पर्यंत तक मांगे पूरी नहीं होने पर सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है l
मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए मंत्री, विधायक और से मुलाकात के लिए कांग्रेसी नेता, पदाधिकारी को पत्र लिखे जाने के बाद भी मुलाकात
नहीं हो पाने के कारण सरकार की इस रवैया पर संघ ने दुख व्यक्त किया है l
इसलिए कर्मचारी संघ ने तीन चरणों में आंदोलन की रणनीति बनाई हैl
प्रथम चरण 16 जून से 22 जून तक ब्लॉक मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया जाएगाl
दूसरा चरण 23 जून से 4 जुलाई तक जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कर जिला शिक्षा अधिकारी और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री,तथा शिक्षा मंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा जाएगा l
तीसरा चरणज्ञापन सौंपने के बाद भी मांगे पूरी नहीं होने परराजधानी रायपुर में अनिश्चितकालीन हड़ताल आंदोलन करेंगेl
संघ की प्रमुख मांग- अंशकालीक से पूर्णकालिक किया जावे l
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित सदस्य प्रांत अध्यक्ष संतोष खांडेकर, प्रांत उपाध्यक्ष छाया साहू, सचिव भीम कुमार पटेला,संघ मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा,बस्तर संभाग प्रतिनिधि मोहित कोसरिया,सरगुजा संभाग अध्यक्ष दुलारचंद कश्यप,दुर्ग संभाग अध्यक्ष,ललित कौशिक,रायपुर संभाग प्रतिनिधि मानिक टंडन,अशोक मांडले भुनेश्वर भास्कर,महेंद्र चंद्राकरआदि जिला पदाधिकारी उपस्थित थे l