FEATUREDLatestNewsखेलजुर्म

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हुए ठगी का शिकार

हैदराबाद| हैदराबाद के एक रियल एस्टेट व्यापारी ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को ही चुना लगा दिया। सुधीर रेड्डी नामक एक बिजिनेस मैन ने आरोप लगाया कि उनके जीजाजी कोटा रेड्डी जो कि हैदराबाद का बहुत बड़ा रियल एस्टेट व्यापारी है, अपने बेटे आदित्या के नाम से ‘श्री आदित्या होम्स प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी खोलकर कई बड़े बड़े सितारों को ठगा है।

सुधीर रेड्डी का आरोप है कि बड़े बड़े सितारों को बड़ा आलीशान घर बनाने के लिए अच्छी जमीन दिलाने के लिए तालाब की दलदल जमीन को बेच रहा है, जबकि तालाब की जमीन सरकार की होती है। सुधीर रेड्डी का कहना है कि कोटा रेड्डी ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को ही ठगा है।

सचिन को इस बात का पता ही नहीं कि वह क्लीन बोल्ड हो गए हैं। कोटा रेड्डी ने लेक व्यू के साथ आलीशान घर बनाने के लिए सपना दिखाकर हैदराबाद से 40 किमी दूर रंगारेड्डी जिले के महेश्वरम मंडल स्थित रवीर्याल झील की जमीन को ही बेच दिया है, जो जमीन दलदल होती है, घर बनाने लायक नहीं होती है, सरकार भी यहाँ घर बनाने की इजाजत नहीं देगी

यहाँ की जमीन को कोटा रेड्डी कब्जा करके बड़े बड़े लोगों को बेच दे रहा है। सचिन तेंदुलकर ठगा गया, मगर यह बात सचिन को ही नहीं पता। सचिन ने छह एकड़ जमीन खरीदा है, जो सचिन की पत्नी अंजली के नामपर रजिस्ट्रेशन किया गया है।

सुधीर रेड्डी का कहना है कि कोटा रेड्डी ने इसी तरह सचिन के सिवा बाहुबली फिल्म की अभिनेत्री रम्या कृष्णा और दक्षिण की प्रमुख अभिनेत्री नयनतारा को भी एक-एक एकड़ जमीन बेची है।

दरअसल सुधीर रेड्डी ‘श्री आदित्या होम्स प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी में एक डायरेक्टर रूप में काम करता था, जिस कंपनी में कोटा रेड्डी मैनेजिंग डायरेक्टर है, इसी दौरान सुधीर रेड्डी को यह पता चला कि कोटा रेड्डी ने कई बिल्डरों को भी ठगा है। सुधीर रेड्डी ने कोटा रेड्डी के खिलाफ जुबिली हिल्स पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज कराया है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *