FEATUREDGeneralLatestNewsTOP STORIESछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरशिक्षास्वास्थ्य

रिजल्ट ब्रेकिंग : 10वीं ओपन स्कूल के रिजल्ट की तारीख का हुआ ऐलान

रिजल्ट ब्रेकिंग : 10वीं ओपन स्कूल के रिजल्ट की तारीख का हुआ ऐलान… जानिये किस दिन जारी होगा परिणाम, किस तरह से देख पायेंगे रिजल्ट

रायपुर 5 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन परीक्षा की 10वीं परिणाम कल जारी होगा। राज्य ओपन स्कूल की तरफ से ये जानकारी दी गयी है। 6 अगस्त यानि कल ओपन स्कूल की परीक्षा दोपहर 12 बजे से जारी की जायेगी। शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ऑनलाइन ये परिणाम जारी करेंगे।

राज्य ओपन स्कूल के सचिव व्हीके गोयल के ने बताया कि ओपन स्कूल के हाईस्कूल का परिणाम दो वेबसाइटों पर देखा जा सकेगा। जिन साइट पर परिणाम उपलब्ध रहेंगे, उनमें www.sos.cg.nic.in और www.result.cg.nic.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है।

 

इससे पहले 31 जुलाई को 12वीं का परिणाम जारी किया गया था, जिसमें 98.20 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। इनमे से 52 हजार 304 बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए थे। इस परीक्षा में कुल 61511 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 60409 परीक्षार्थी पास और 1102 परीक्षार्थी फेल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube