त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं के लिए राहत वाली खबर:
रायपुर- त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं के लिए राहत वाली खबर है। बीते कई महीनों से लोगों के घर का बजट बिगाड़ने वाले खाद्य तेलों की कीमत में अब गिरावट आने लगी है। माहभर के अंदर ही खाने का तेल 30 रुपये तक सस्ता हो गया है। दूसरी ओर मांग बढ़ने पर शक्कर की कीमतों में तेजी आ गई है।
पिछले दिनों 150 से 160 रुपये प्रति लीटर बिकने वाला सोयाबीन तेल 130 से 140 रुपये में बिक रहा है। वहीं 180-190 रुपये लीटर तक बिक रहा फल्ली तेल भी 170 से 180 रुपये हो गया है। इसके साथ ही सरसों तेल की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है। सरसों तेल अभी 140 से 170 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। खाद्य तेलों के साथ ही दालों की कीमतों में भी तीन रुपये प्रति किलो तक की गिरावट आई है। बाजार में राहर दाल अभी 110 रुपये किलो तक बिक रही है।
42 रुपये किलो पहुंची शक्कर
पखवाड़े भर पहले 40 रुपये किलो बिकने वाली शक्कर इन दिनों 42 रुपये किलो हो गई है। बताया जा रहा है कि होलसेल में भी शक्कर के भाव में बढ़ोतरी हुई है। कारोबारियों का कहना है कि इसकी कीमतों में और तेजी आ सकती है। कारोबारी मनीष राठौड़ ने बताया कि शक्कर की कीमतों में तेजी मांग में आई तेजी के कारण है। त्योहारी सीजन में खाद्य तेलों में गिरावट आना काफी अच्छी बात है।
गेहूं हुई सस्ती
बाजार में मांग थोड़ी कम निकलने और आवक अच्छी होने से अब गेहूं की कीमतों में गिरावट आने लगी है। पिछले महीने तक 32 से 50 रुपये किलो में बिकने वाली गेहूं अभी 30 से 47 रुपये किलो तक बिक रही है। कारोबारियों का कहना है कि गेहूं की आवक अब काफी अच्छी हो गई है। इसका असर ही कीमतों में देखने को मिल रहा है।