कभी मंत्रियों के पीए रहे, अब स्वयं विष्णुदेव सरकार में बने मंत्री
छत्तीसगढ़। सीएम विष्णु देव साय ने मंत्रिमंडल का आज विस्तार हुआ. जिसमें 9 विधायकों शामिल किया गया है वहीं एक नाम अब भी तय नहीं किया गया है. इसमें रमन कैबिनेट के सबसे वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल भी हैं. जो 8 बार के विधायक है. राज्य गठन के बाद 3 बार मंत्रीमंडल में रह चुके है. इस बार फिर बृजमोहन अग्रवाल को मंत्री मंडल में शामिल किया गया है.
वहीं दूसरा चौकाने वाला नाम है बलौदा बाजार से टंकराम वर्मा जी जो पहले केदार कश्यप के पीए रह चुके है और आज उन्ही के साथ मंत्री मंडल की शपथ लिए.
टंकराम वर्मा का राजनीतिक सफर बेहद रोचक है। दरअसल, बतौर सरकारी शिक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति पर वे पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद व वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस के भी निज सहायक (पीए) रहे, एक दशक से ज्यादा समय तक टंकराम वर्मा उनके पीए के रूप में कार्यरत रहे। इसके बाद उन्होंने पूर्व मंत्री केदार कश्यप के यहां पीए के तौर पर सेवाएं दीं। आखिर में पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के यहां भी सेवाएं दीं।
मंत्री बनने वाले टंकराम वर्मा शिक्षक की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए। भाजपा विधायक टंकराम वर्मा ने एलएलबी किया हुआ है। वे सबसे पहले तिल्दा से जिला पंचायत सदस्य चुने गए, फिर रायपुर जिला पंचायत में उपाध्यक्ष बने। टंकराम वर्मा पिछले 30 वर्षों से सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं। विधायक बनने से पहले वे बलौदाबाजार जिला के ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष थे।