शादी का झांसा देकर आरोपी ने बनाया नाबालिग को हवस का शिकार
बिलासपुर/कवर्धा: देश में कड़े कानून होने के बावजूद रेप और महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। रोजाना देश के अलग-अलग हिस्सों से रेप की घटनाएं सामने आ रही है। बीते कुछ दिनों के आंकड़ों को देखें तो नाबालिगों से रेप के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। ऐसे ही मामले छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग क्षेत्रों से सामने आया है, जहां दो नाबालिगों को हवस का शिकार बनाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला कवर्धा का है, जहां शादी का झांसा देकर आरोपी ने नाबालिग को हवस का शिकार बनाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी नबालिग को झांसे में लेकर नागपुर लेकर गया और वहां नाबालिग की आबरू लूट ली। फिलहाल लोहारा थाना पुलिस ने आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
वहीं, दूसरा मामला छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर का है, जहां मामा ने दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग भांजी को हवस का शिकार बनाया है। बताया जा रहा है कि मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग भांजी 6 माह की गर्भवती हो गई। फिलहाल मामले में सरकंडा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।