देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े चार लाख के करीब
Coronavirus India Update : भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या तेजी से साढ़े चार लाख के करीब पहुंच गई है। देश में 22 जून को 13548 नए मामले आने के बाद अभी तक 4.40 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 14 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस के नए मामलों में 22 जून को हल्की कमी आयी है। दो दिन लगातार 15 हजार से अधिक मामले आने के बाद 22 जून को 13548 मामले आए हैं। महाराष्ट्र में 3721, दिल्ली में 2909, तमिलनाडु में 2710, तेलंगाना में 872, उत्तर प्रदेश में 591, गुजरात में 563, आंध्र प्रदेश में 443, पश्चिमी बंगाल में 413 संक्रमित मिले हैं।
वहीं भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 4,40,450 हो चुकी है। इनमें से 2,48,137 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 1,78,247 मरीज अभी तक अस्पतालों में भर्ती है। दूसरी तरफ 22 जून को रिकॉर्ड 10879 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में सबसे ज्यादा 3589 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक होकर घर लौटे हैं।
देश में 14 हजार से अधिक की मौत
कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। देश में अभी तक 14 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 312 लोगों ने दम तोड़ा है। अभी तक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 6283, दिल्ली में 2233, गुजरात में 1685, तमिलनाडु में 794 लोगों की मौत हुई है।