FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

UGC की नई गाइडलाइन के खिलाफ NSUI का हल्ला बोल

रायपुर| आज दिनांक भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा पूरे देश में सोशल मीडिया के माध्यम से नाम से अभियान चलाया जाएगा इसके तहत यूजीसी की नई गाइडलाइन का विरोध सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा इसी कड़ी में कल छत्तीसगढ़ एन.एस.यू.आई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के अगवाई में यह अभियान पूरे छत्तीसगढ़ में भी लगभग 10,000 एन.एस.यू.आई के कार्यकर्ता एवं आम छात्र छात्राएं भी इसमें भाग लेंगे। दरअसल यूजीसी की नई गाइडलाइन के तहत इस covid-19 काल में आम छात्र छात्राओं को यूजीसी परीक्षा देने में मजबूर कर रही है जबकि आज पूरे देश में प्रतिदिन 20,000 से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं इसी को मद्देनजर रखते हुए एनएसयूआई द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान में छात्र सभी ईयर के स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन देने की मांग करेगी और साथ ही साथ जो मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज पूरे देश के लिए रखा है उसमें छात्र छात्राओं के लिए कोई योजना तैयार नहीं की गई है मोदी सरकार से यह भी मांग है कि वह इस 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज में कॉलेज में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के लिए कोई योजना लाएं और 6 माह की फीस को भी माफ किया जाए।

प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि जो यूजीसी की नई गाइडलाइन आई है उसके तहत सितंबर माह में छात्र छात्राओं को एग्जाम देना पड़ेगा इसका हम पूरी तरीके से विरोध कर रहे हैं आज पूर्णा काल में यह बिल्कुल भी संभव नहीं है कि एग्जाम दिया जाए आज प्रदेश में एनएसयूआई के कार्यकर्ता एवं आम छात्र छात्राओं द्वारा 10,000 से अधिक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड किया गया है और हम मोदी सरकार से यह मांग करते हैं की 6 माह की फीस को सरकार माफ करें।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube