FEATUREDGeneralNewsUncategorizedछत्तीसगढ़रायपुर

नहीं मिल रहा शासकीय योजनाओं का लाभ, जनदर्शन:

रायपुर   –   साहब, गांव की घास भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। अवैध कब्जा हटाया जाए। यह बातें अभनपुर विकासखंड के नहानाचंडी गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को जनदर्शन में कलेक्टर से कही। वहीं, कुछ लोगों ने शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने जनदर्शन में आए सभी लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को आवेदनों का नियमानुसार निराकरण करने को कहा। जनदर्शन में 40 से अधिक आवेदन आए।

गेंदूराम को मिली बैटरी चलित ट्राईसाइकिल

जनदर्शन में आए गेंदूराम को निश्शुल्क बैटरी चलित ट्राईसाइकिल दी गई। कलेक्टर के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक भूपेंद्र पांडे और विभागीय अधिकारियों ने ट्राईसाइकिल दी।

ये भी आए आवेदन

अछोली की सावित्री पाल ने अपनी पुत्री को शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत प्रवेश दिलाने का आवेदन दिया। नीलम तिवारी ने अपनी बेटी की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। ग्राम नगपुरा की निर्मला साहू ने शासन की योजना का लाभ दिलाने की मांग की।

परिजनों को समय पर मिले मुआवजा

कलेक्टर सौरभ कुमार की मौजूदगी में मंगलवार को समय सीमा की बैठक हुई। कलेक्टर ने अधिकारियों को धान के बदले अन्य फसलों को प्रोत्साहित करने तथा प्राकृतिक आपदा से मृतक के परिजनों को सही समय पर मुआवजा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस विषय में पूरी संवेदनशीलता के साथ काम किया जाए। कलेक्टर ने खरीफ फसल की तैयारी, बीज व खाद भंडारण की भी जानकारी ली।

उन्होंने जिले के सोसाइटी में गोदाम बनाए जाने पर भी चर्चा की। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन चौपाल, कलेक्टर जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों के निराकरण को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने तथा लंबित प्रकरणों का निराकरण तत्काल करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और अनुविभागीय दंडाधिकारियों को जल जीवन मिशन के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube