नक्सलियों के मददगार, प्राइवेट लिमिटेड का मालिक वरुण जैन गिरफ्तार
कांकेर | नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। बीते दो महीनों में पुलिस ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क से जुड़े 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शहरी नेटवर्क के मामले में फरार चल रहे आरोपी वरुण जैन को भी गिरफ्तार कर लिया है। वरुण जैन की कंपनी लैंडमार्क रायल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड नक्सली क्षेत्र में 25 सड़कों के निर्माण का कार्य रही थी।
नक्सली सहयोग के आरोप में फरार आरोपित वरुण जैन को गुरुवार को राजनांदगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद वरुण जैन को कांकेर पुलिस को सौंप दिया गया है। नक्सलियों को जूता, रूपये, वर्दी का कपड़ा, वायरलेस वाकी-टाकी सेट, बिजली का तार आदि सामग्री भारी मात्रा में पहुंचाने वाले दर्ज प्रकरण में कांकेर पुलिस 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी और ठेकेदार वरुण जैन 40 वर्ष निवासी कौवरीनभांटा डोंगरगांव रोड राजनांदगांव का नाम सामने आने के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
वरुण जैन के संबंध में जानकारी नहीं मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने वरुण जैन के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना देने वाले, उसे गिरफ्तार करने वाले को दस हजार रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा भी की थी। वहीं बता दें कि वरुण जैन की कंपनी को लगातार नक्सली क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए ठेका मिल रहा था। पुलिस का कहना है कि नक्सली उनके द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा नहीं पहुंचा रहे थे|