सांसद सुनील सोनी के PSO सहित 8 को हुआ कोरोना
रायपुर । राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी में आज 5 नए कोरोना मरीज मिले हैं।सांसद सुनील सोनी का पीएसओ कोरोना पॉजिटिव मिला है। वहीं एम्स के 4 कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर में कोरोना के 5 नए पॉजिटिव केस मिले है. जिसमे 4 AIIMS के हेल्थ वर्कर है और 1 रायपुर के बीजेपी सांसद सुनील सोनी का पीएसओ बताया जा रहा है. DHO ने इस खबर की पुष्टि की है. आइसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक रायपुर के बीजेपी सांसद सुनील सोनी को क्वारंटाइन होना पड़ेगा.
पीएसओ के संक्रमित होने का असर स्वाभाविक तौर पर सांसद सुनील सोनी पर भी पड़ेगा, लिहाजा उन्हें होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है। इस बीच उन्होंने किन लोगों से मुलाकातें की हैं, उनकी भी जांच स्वाभाविक है। जिला प्रशासन अब इस मामले के पीछे अपनी ताकत झोंकेगा कि सांसद के स्टाफ में और कितने लोग हैं, जो निरंतर संपर्क में थे।
सांसद सुनील सोनी ने कहा
सुनील सोनी ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल तीन दिन पहले कोरोना टेस्ट कराने के बावजूद भी लगातार ड्यूटी आया था। वो लगातार सांसद सुनील सोनी के संपर्क में रहा है, लिहाजा सांसद सुनील सोनी खुद का कोरोना टेस्ट करा रहे हैं। वहीं उनके कार्यालय के स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट कराया जायेगा। दरअसल पीएसओ ने टेस्ट कराने के बाद इसकी जानकारी किसी को नहीं दी, लिहाजा ना सिर्फ वो सांसद के साथ घूमता रहा, बल्कि कई लोगों से मुलाकात की। कल ड्यूटी नहीं होने के बावजूद वो बंगले में आया था और कार्यालय में काफी देर तक बैठा था।
लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के बीच नए मरीजों के मिलने की गति में किसी तरह की कमी नहीं आ रही है, जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या एक बार फिर कम हो गई है।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 3018 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 642 हो गई है।
एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.