प्रदेश के 30 हजार से अधिक संविदाकर्मी सत्याग्रह पर
रायपुर – प्रदेश के सभी विभागों में कार्यरत 30 हजार से अधिक संविदाकर्मी वेतनवृद्धि और नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर दिनांक 22 से 25 अगस्त तक सत्याग्रह में हैं. उन्होंने तय किया है कि पहले वे तिरंगा लगाकर काम करेंगे और सरकार का ध्यान अपनी समस्याओं की तरफ आकृष्ट करेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री से लेकर प्रशासनिक अधिकारीयों को ज्ञापन आदि सौंपे जाएंगे.

25 अगस्त तक कोई सकारात्मक रुझान नहीं दिखने पर विरोध स्वरूप प्रदेश के समस्त संविदाकर्मी 26 अगस्त को एकदिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और अपने-अपने जिला मुख्यालयों में तिरंगा यात्रा निकाल कर आमजनता को अपनी व्यथा-कथा से अवगत कराएंगे.

यहां ये उल्लेखनीय है कि जो कांग्रेस सरकार 10 दिन के भीतर नियमितीकरण के वादे के साथ सत्तारूढ़ हुई थी वो अपने वादे में खरा उतरना तो दूर, पूर्ववर्ती सरकार की तरह नियमित वेतनवृद्धि देने तक में असफल साबित हुई है जिसका खामियाजा संविदाकर्मियों के परिजन भोग रहे हैं. इस भीषण मंहगाई में जहाँ नियमित कर्मचारियों को 28% महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है वहीँ संविदाकर्मी 2019 में प्राप्त वेतन को ही आज भी पा रहे हैं. इसमें एक प्रतिशत की भी वृद्धि नहीं हुई है.

ज्ञातव्य हो कि वर्तमान में प्रदेश के समस्त नियमित कर्मचारी अनिश्चितकालीन हडताल पर हैं और पूरा प्रदेश इन्हीं संविदाकर्मियों के कन्धों पर टिका हुआ है, ऐसे में ये देखने योग्य होगा कि यदि ये संविदाकर्मी भी हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर हुए तो शासन इस विषम परिस्थिति से कैसे निपटेगा ?

