FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीति

वर्षों से अधर में लटका कोरिया नीर स्वच्छ पानी को तरस रहे हैं ग्रामवासी, कार्य पूर्ण होने के बाद भी कोई शुरुआत नहीं

महेश प्रसाद – कोरिया | मामला कोरिया जिले के पटना से सटे ग्राम टेंगनी का है जहां शासन द्वारा लोगों की सुविधा के लिए कोरिया नीर का निर्माण कार्य किया जा रहा था। परंतु आज लगभग 3 वर्षों बाद भी कोरिया नीर की शुरुआत नहीं हो पाई है। जबकि कार्य को पूर्ण किया जा चुका है, लेकिन प्रशासन की बेपरवाही कहें या ठेकेदार की लापरवाही लेकिन शासन के इस तरह के कार्यों से आम जनता अपने मौलिक अधिकार से वंचित हो रही है। जहां सरकार घर-घर शुद्ध पेयजल एवं बिजली तथा सड़क की बात करती है वहीं ग्राम टेंगनी में इसके विपरीत नजारा देखने को मिलता है वाटर एटीएम की बात करें तो अब यह कबाड़ के रूप में तब्दील होने जा रहा है जगह-जगह झाड़ियां उग आई हैं और ना जाने 3 वर्ष से बंद मशीनरी प्लांट की हालत क्या हो गई होगी यह कह पाना असंभव है देखा जाए तो यह शासन के पैसों का दुरुपयोग ही है।

1 . शकीला ग्राम वासी

  1. प्रकाश कुमार टेंगनी ग्रामीण

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *