आदिवासी असुविधाओं को उजागर करने वाली ग्राउंड रिपोर्ट
कबीरधाम:- कवर्धा विधानसभा के जंगल क्षेत्र में गाँवों की स्थिति वैसे ही जैसी आज़ादी के पहले रही होगी.
मूलभूत सुविधाओं (बिजली, सड़क, पानी) से दूर और एक आस की 5 वर्ष बाद चुनाव आता है हर कोई मत दान करते हैं एक उम्मीद से कि उनके क्षेत्र और समाज का विकास हो उनके द्वारा चुने गये जन नायक उनकी सूझ बूझ जाने और मूलभूत आवश्यकताओं की चुनौतियों में मदद करें। लेकिन परिणाम आते ही हर बार की तरह फिर से स्थितियाँ विपरीत हो जाती है और चुनाव के पहले सुने गये वादें फ़्लैशबैक की तरह कानों पर गूँजती है और बुने हुए सारे उम्मीदें व आशाएँ हसीन सपनों की तरह टूट कर रह जाती है।
इस दौर के बिजली और तकनीक पर चलती दुनियाँ में समाज का एक टुकड़ा बिजली, सड़क और पानी को तरसता है, आस उनको भी है ख़्वाब पूरे होने के लेकिन वो हक़ की लड़ाई करे किससे और कैसे उनमे इतना आधुनिकता नहीं है।
यह न्यूज़बिंदास ग्राउंड रिपोर्ट है और ग्राउंड रिपोर्ट में हम आम जनताओं को मिलने वाली ज़रूरी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति जानने व पूरी ना हो सकी सुविधाओं को सरकार तक पहुँचाने की जद्दोजहद करते हैं।