इलेक्ट्रिक ब्लेड से गला व शरीर के कई अन्य अंगों को काटकर जवान ने की आत्महत्या
रायपुर . छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के जैतालूर मार्ग में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 170 बटालियन के कैंप में मंगलवार को एक जवान मोहन ने इलेक्ट्रिक ब्लेड से गला व शरीर के कई अन्य अंगों को काटकर आत्महत्या कर ली। घटना दोपहर एक से तीन बजे के बीच की बताई गई है।
साथी जवानों ने मोहन को खून से लथपथ देखकर घटना की जानकारी अधिकारियों को दी। देर शाम जवान के शव को एम्बाबिंग के लिए मेडिकल कालेज डिमरापाल भेजा गया। जहां से बुधवार सुबह जवान का शव गृह राज्य हरियाणा के लिए भेज दिया गया है।
बीजापुर थाना प्रभारी शशिकांत भारद्वाज ने बताया कि जैतालूर मार्ग में स्थित सीआरपीएफ कैम्प में मंगलवार को दोपहर कांस्टेबल मोहन के आत्महत्या का मामला आया था। पुलिस आत्महत्या है या हत्या सभी दृष्टिकोण से जांच कर रही है। जवान का शरीर इलेक्ट्रिक ब्लेड से कटा हुआ था। 33 वर्षीय मोहन पिता रोहित गागर वास बावनिया जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा का रहने वाला था। अप्रैल 2009 में उसने सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर नौकरी ज्वाइन की थी।