इंडियन रेलवे: IRCTC ने जारी किये नए नियम…
नई दिल्ली| ऑनलाइन ट्रेन टिकट लेने वालों के लिए जरूरी खबर है| इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) से ऑनलाइन टिकट खरीदने वालों को अब मोबाइल नंबर और ईमेल का वेरीफिकेशन कराना होगा| इसके बाद ही आप टिकट ले सकेंगे| ये नियम उन यात्रियों के लिए है जो लंबे समय से टिकट नहीं खरीदे हैं| हालांकि इस प्रक्रिया में बस 50 से 60 सेकंड ही लगेगा|
READ MORE:कंडोम नहीं मिलने पर प्राइवेट पार्ट में लगाया फेविक्विक…
रेलवे का नया नियम
कोरोना संक्रमण की वजह से लंबे समय से टिकट बुक नहीं यात्रियों के लिए रेलवे ने नए नियम बनाए हैं| ऐसे लोगों को आइआरसीटीसी के पोर्टल से टिकट खरीदने के लिए पहले उन्हें अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को वेरीफाई करना होगा| इसके बाद ही टिकट मिलेगी| हालांकि नियमित टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को इस प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा|
READ MORE: 40 विधायक ने दिल्ली पहुँच प्रभारी पी एल पुनिया से की मुलाकात…
ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा
भारतीय रेलवे का अंतर्गत आइआरसीटीसी ऑनलाइन टिकट बेचता है| टिकट के लिए यात्री इस पोर्टल पर लॉगइन और पासवर्ड बनाते हैं. और फिर ऑनलाइन बुकिंग का लाभ उठाते हैं| लॉगइन पासवर्ड बनाने के लिए ईमेल और फोन नंबर की जानकारी देनी होती है| यानी आप ईमेल और फोन नंबर वेरीफाई होने पर ही टिकट बुक कर सकते हैं|
READ MORE:पीएल पुनिया के निवास में विधायकों की एक घंटे की बड़ी बैठक…
कोरोना कहर के कम होते ही ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगी हैं. ऐसे में टिकट की बिक्री भी बढ़ गई है| फिलहाल, 24 घंटे में करीब आठ लाख रेल टिकट बुक हो रहे हैं. आइआरसीटीसी के दिल्ली मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण की पहली व दूसरी लहर व उसके पूर्व से पोर्टल पर जो अकाउंट निष्क्रिय थे उसे सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है|
READ MORE:सत्ता सुख भोगने का साधन है, जनसेवा नहीं: सरोज पाण्डेय
जब आप आइआरसीटीसी पोर्टल पर लॉगइन करेंगे तो वेरीफिकेशन विंडो खुलती है. इस पर पहले से रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर डालें. अब बाई तरफ एडिट व दाई तरफ वेरिफिकेशन का विकल्प होता है| एडिट विकल्प को चुन कर आप apna नंबर या ईमेल चेंज कर सकते हैं| वेरिफिकेशन का ऑप्शन चुनने पर आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा| ओटीपी डालने पर आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाता है| इसी तरह ईमेल के लिए भी वेरिफिकेशन करना होगा| ईमेल पर मिले ओटीपी के माध्यम से इसे वेरीफाई किया जाता है|