FEATUREDGadgetsGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर ब्राइट फाऊंडेशन के द्वारा स्वाधीनता दिवस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया…….

रायपुर ब्राइट फाऊंडेशन के द्वारा आज स्वाधीनता दिवस पर्व और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 75 वे आजादी का अमृत महोत्सव पर संस्था ने नगर निगम रायपुर के व्हाइट हाऊस के सामने वाले गार्डन मे एकत्रित हो कर झंडा फहराया। देश भक्ति के गानों से पूरा गार्डन जय कारो से गूंज उठा।

NEWS BINDASS
NEWS BINDASS

एक बालक ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रूप में अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्य गीत अरपा —- से कार्यक्रम की शुरुआत कर तिरंगे झंडे को सलामी देकर वीर शहीदों की जयकार करते हुए राष्ट्र गीत जन गण मन —- गाकर कार्यक्रम की समाप्ति की गई।

NEWS BINDASS
NEWS BINDASS

संस्था के सदस्यों द्वारा शहर मे निकली तिरंगा यात्रा का पुष्प वर्षा से सिटी कोतवाली चौक पर स्वागत किया गया।

NEWS BINDASS
NEWS BINDASS

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत, उपाध्यक्ष अनघा करकशे, महासचिव डा मनोज ठाकुर, बिहारी लाल शर्मा, रामभरोसे अग्रवाल, सतीश ठाकुर , ठाकुर , अंजली शितूत, गौरी अवधिया, मंजू यादव , अन्नपूर्णा शर्मा, दीपाली धर, शशि शर्मा , सुषमा ध्रुव, प्रीती ठाकुर, दमयंती देशपांडे आदि उपस्थित थे।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *