स्टील और पावर कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, छत्तीसगढ़
रायपुर – छत्तीसगढ़ में तीन लोहा निर्माण कंपनियों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है। सरिया निर्माण कंपनी टीएमटी ग्रुप के सभी डायरेक्टरों के घर, आफिस और प्लांटों में आईटी की कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग की टीम तीनों कंपनियों के डायरेक्टरों, कंपनी के सीए समेत उनके कर्मचारियों के घर और सभी फैक्ट्रियों पर छापा मारकर दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है। विभाग रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और खरोरा समेत कई स्थानों पर आईटी की कार्रवाई जारी है।