लोन आपका किस्त हम चुकाएंगे बोलकर लिया झांसे में, एक करोड़ से ज्यादा की ठगी…
रायपुर। बैंकिंग के जानकार शातिरों ने लोन दिलाने के नाम पर शहर के कई लोगों को ठग लिया। फाइनेंस कंसलटेंसी का ऑफिस खोलकर कई लोगों को लाखों रुपए लोन दिलवाया। लोन की आधी राशि यह कहकर रख लेते थे कि इसे मार्केट में इन्वेस्ट करेंगे। इससे मिला मुनाफा देंगे और किस्त भी चुकाएंगे। ठगों के इस झांसे में कई लोग आ गए। आरोपियों ने 1 करोड़ से अधिक ठग लिया। इसके बाद भाग निकले। मामले की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक छोटापारा के डीएम प्लाजा में आरबी ग्रुप स्पर्श एडवाइजर प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस है। इसके संचालक अभय गुप्ता, राजिक हुसैन, मनोज प्रधान, सुरेंद्र सिंह थे। इसके अलावा अन्य लोग भी काम करते थे। आरोपियों का अलग-अलग बैंकों से संपर्क था और लोगों को लोन दिलाने का काम करते थे। इस दौरान शर्त रखते थे कि लोन की आधी राशि वे खुद रखेंगे। इस राशि को मार्केट में लगाकर फायदा देंगे। साथ ही लोन का किस्त चुकाएंगे। इस आकर्षक ऑफर में कई लोग फंस गए।
इन बैंकों से लिया लोन, कई लोग हैं पीड़ित
आरोपियों ने अप्रैल 2024 से ऑफिस खोलकर लोन दिलाने का काम शुरू किया था। कई लोग आरोपियों के झांसे में आ चुके हैं। पीड़ितों को आरोपियों ने चोला मंडलम, इंडसइंड बैंक, यश बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आदित्य बिरला बैंक आदि से लोन दिलाए थे। किसी को 20 लाख, तो किसी को 6 लाख लोन दिलाए हैं।