FEATURED

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना…जाने छत्तीसगढ़ का हाल…

रायपुर।  मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में बारिश को लेकर जानकारी साझा की है। बताया गया कि मानसून की ट्रफ मंगलवार सुबह राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंतरिक महाराष्ट्र, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, उत्तरी आंध्र प्रदेश और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनी है। मंगलवार को दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, उत्तरी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पश्चिमी आंतरिक महाराष्ट्र के आसपास एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र और संबंधित चक्रवाती परिसंचरण है। अगले कुछ दिनों तक सिस्टम के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। बुधवार सुबह गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश के आसपास और गुरुवार तक गुजरात, पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान के आसपास रहने की संभावना है। इस अवधि में महाराष्ट्र तट से केरल तट तक बने रहने की भी संभावना है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून के फिर से सक्रिय होने के साथ ही अगले तीन दिनों में दक्षिण, पश्चिम और उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना नजर आ रही है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है और इसके बाद तीव्रता में कमी आएगी. विभाग की मानें तो, संभावित निम्न दबाव क्षेत्र के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के कारण सात सितंबर तक बीच दक्षिण ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है|

READ MORE: बच्चों पर फीवर का कहर 200 से ज्यादा बच्चे अस्पताल में भर्ती, 6 वेंटिलेटर पर…

विभाग ने कहा कि उत्तर मराठवाड़ा, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण और गुजरात के क्षेत्र में सात-नौ सितंबर के दौरान वर्षा होने की संभावना है. वहीं, सात-आठ सितंबर के दौरान उत्तरी कोंकण में, आठ सितंबर को मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में और सात सितंबर को तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर अत्याधिक भारी वर्षा हो सकती है. इसी तरह, सात-नौ सितंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब और जम्मू क्षेत्र और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों में छिटपुट से भारी बारिश की संभावना है|

READ MORE: राजधानी में डेंगू का कहर…मरीजों आंकड़ा 350 के पार…

वहीँ पश्चिमोत्तर राजस्थान–पंजाब और पूर्वोत्तर अरब सागर कच्छ के क्षेत्र में चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। इसके अलावा दक्षिण ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ और दक्षिण छत्तीसगढ़ और उत्तरी मराठवाड़ा, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण, गुजरात क्षेत्र में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में  हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान के कई इलाकों में भी आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं, दक्षिण भारत के तीन राज्यों में भी अगले तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube