FEATUREDGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

अवैधानिक तरीक़े से 32000 का हेर – फेर सचिव एवं रोजगार सहायक की बड़ी करतूत

जनकपुर कोरिया | विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत मुर्किल के सचिव एवं रोजगार सहायक की मिलीभगत से नवनिर्वाचित सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर के लगे आरोप!ग्राम पंचायत मूर्किल में हुए भूमि समतलीकरण कार्य के बोर्ड निर्माण में लगा सामग्री का कैश मेमो. में ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक की मिलीभगत से नवनिर्वाचित सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर किए गए।

श्रीमती फूल मती (करिया लाठी बहन जी) सदस्य जिला पंचायत कोरिया ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत मुर्किल के अंतर्गत 9 हितग्राहियों का भूमि समतलीकरण कार्य कराए गया था। यह सभी कार्य 25 जनवरी 2020 के पूर्व कराया गया था, बोर्ड निर्माण में लगा सामग्री का कैश मेमो. में नवनिर्वाचित सरपंच का फर्जी हस्ताक्षर सचिव एवं रोजगार सहायक के मिलीभगत से किया गया है,प्रत्येक बोर्ड का 4000 के हिसाब से 32000 का हेरा फेरी किया गया है जोकि अवैधानिक है।

श्रीमती फूल मती (करिया लाठी बहन जी) सदस्य जिला पंचायत कोरिया ने इसकी शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की है, देखना दिलचस्प होगा कि आखिर रोजगार सहायक और सचिव के ऊपर कब जांच होती है, और इन पर क्या कार्रवाई होती।

akhilesh

Chief Reporter