FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़जुर्मरायपुर

रेस्क्यू टीम की बड़ी उपलब्धि, डेम में छलांग लगाने वाले युवक की लाश सर आँखों के नीचे

कोरबा | कोरबा जिले के दर्री थाना  क्षेत्र के अंतर्गत 5जुलाई को एक युवक ने दर्री डेम में छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया,युवक राता खार निवासी है युवक का नाम सन्तोष साहू बताया जा अज्ञात कारणों से दर्री डेम से छलांग लगा दी,

सूचना मिलने पर पुलिस और रेस्क्यु टीम  मौके पर पहुची और युवक तलाश शुरू कर दी पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीण के निर्देशक पर लगातार पुलिस टीम दर्री स्टाफ सीएसपी खोमन लाल सिन्हा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा सहित पूरी टीम तलाश में जुटी थी, मंगलवार सुबह बिलासपुर एसड़ीआरएफ़ की छह सदस्यों की रेस्क्यु टीम ने इनमे सफलता प्राप्त कर लिया है और 7 जुलाई को युवक सन्तोष साहू का शव बरामद कर लिया गया है दर्री थाना क्षेत्र के टीआई राकेश मिश्रा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद उनके परिवार जानो को युवक शोप दिया जाएगा |

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube