फर्जी राशन लेने वालों पर सरकार करेगी कार्यवाई!
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूमिहीन कृषक मजदूरों के सर्वेक्षण में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं. 18 लाख गरीबी रेखा कार्डधारियों के पास 5 एकड़ से ज्यादा की जमीन है. खाद्य विभाग के नियमों के मुताबिक 5 एकड़ से ज्यादा भूमि वालों को बीपीएल कार्ड की पात्रता नहीं है. गलत जानकारी देकर कार्ड बनवाने वालों का बीपीएल कार्ड एपीएल में तब्दील होगा. खाद्य विभाग को गलत जानकारी देकर बीपीएल कार्ड बनवाने वालों की जानकारी मिली है. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि 5 एकड़ से ज्यादा जमीन और बीपीएल कार्ड दोनों एक साथ नहीं हो सकता. जिनके पास बीपीएल कार्ड की अर्हता होगी उन्हें ही कार्ड जारी किया जा सकता है. किसी के भी कार्ड निरस्त नहीं किए जाएंगे लेकिन अर्हता के मुताबिक ही बीपीएल और एपीएल कार्ड दिए जाएंगे.