FEATUREDLatestNewsअन्तर्राष्ट्रीयटेक्नोलॉजीराष्ट्रीय

Gmail के स्पैम फिल्टर में आई थी दिक्कत, गूगल ने ऐसे किया ठीक

नई दिल्ली। टेक डेस्क। Google की ई-मेल सर्विस Gmail में एक बार फिर से दिक्कत आई है। इस दिक्कत की वजह से लाखों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा है। Gmail में यह दिक्कत स्पैम फिल्टर में देखने को मिली है, जिसे यूजर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। हालांकि, Gmail टीम ने यूजर्स को रिप्लाई करने बताया कि Gmail में आई इस दिक्कत को फिक्स कर लिया गया है। Android Police की रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को यह दिक्कत इस महीने की शुरुआत में 2 जुलाई को इस दिक्कत का सामना करना पड़ा था। ऐसा पहली बार नहीं है कि Gmail यूजर्स को इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

Android Police के रिपोर्ट के अनुसार Gmail में दिए गए ई-मेल फिल्टर्स जिनके द्वारा खतरनाक और एक्सप्लोसिव ईमेल को फिल्टर करके स्पैम फोल्डर में भेज दिया जाता है, उसमें दिक्कत आई थी। इस दिक्कत की वजह से खतरनाक ई-मेल भी यूजर्स के इनबॉक्स में बिना फिल्टर हुए पहुंच रहे थे। हालांकि, Google ने एक यूजर को रिप्लाई करके इस परेशानी के फिक्स (ठीक) होने की बात कही है।

2 जुलाई को Gmail के इस फिल्टरेशन फीचर में आई दिक्कतों के बाद 4 जुलाई को Google ने यूजर्स को बताया कि वो इस परेशानी को ठीक करने पर काम कर रहे हैं। यूजर्स द्वारा शेयर की गई परेशानी के रिस्पॉन्स में Gmail की टीम ने बताया कि कुछ यूजर्स को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा है।

जिन यूजर्स को इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है उनमें से ज्यादातर यूजर्स यूरोप से हैं। Google ने पोस्ट करके बताया है कि उनकी सर्विसेज फिर से दुरस्त कर दी गई हैं। यूजर्स को अब स्पैम मेल्स डायरेक्ट इनबॉक्स में रिसीव नहीं होंगे। इसके अलवा कई यूजर्स ने अपनी परेशानी को Twitter और Reddit पर शेयर करते हुए बताया कि उनको मैसेज सेंड करने में और रिसीव होने में देरी हो रही है। यानी की मैसेज के अपलोडिंग और डाउनलोडिंग में भी डिले की समस्या सामने आई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह परेशानी भी Gmail के स्पैम फोल्डर वाली परेशानी से लिंक हो सकता है। जिसकी वजह से यूजर्स को मैसेज भेजने और रिसीव करने के लिए इंतजार करना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube