Latestटेक्नोलॉजीराष्ट्रीय

भारत में अगले साल से उड़ने वाली टैक्सी; आनंद महिंद्रा ने शेयर की जानकारी

नकनीक। अगले साल तक भारत को अपना पहला इलेक्ट्रिक हवाई टैक्सी मिल सकता है । जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! देश में जल्द ही आसमान में उड़ती हुई टैक्सियां नजर आने वाली हैं।

इस खबर की पुष्टि स्वयं महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने की है। उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास की एक पहल, ePlane कंपनी द्वारा विकसित एक प्रोटोटाइप की तस्वीरें साझा की हैं।

Flying Taxi Shared by Anand Mahindra on X

जानकारी के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी 200 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी। यह हेलीकॉप्टर की तरह सीधे ऊपर उड़ान भर सकेगी और नीचे उतर सकेगी।

इसकी क्षमता 200 किलोग्राम होगी, यानी यह एक साथ दो यात्रियों को आसानी से ले जा सकेगी । इसकी सामान्य रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जबकि अधिकतम रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।

flying taxi:- उड़ने वाली टैक्सी की खूबियाँ

आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स (पुराना ट्विटर) पर इस बारे में जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि “आईआईटी मद्रास में एक कंपनी अगले साल के आसपास उड़ने वाली इलेक्ट्रिक टैक्सी बनाने जा रही है।”

साथ ही महिंद्रा ने आईआईटी मद्रास की तारीफ भी की है। उन्होंने कहा है कि “आईआईटी मद्रास दुनिया के सबसे बेहतरीन इनक्यूबेटरों में से एक बन गया है। उनकी वजह से अब भारत को ऐसे देश के रूप में नहीं देखा जाता है जहां इनोवेशन करने वाले लोग नहीं हैं।”

Model of Flying Taxi

ePlane कंपनी की दो सीटों वाली ये इलेक्ट्रिक हवाई गाड़ी, ePlane e200 के नाम से जानी जायेगी। ये शहर के अंदर आने-जाने और सामान लाने-ले जाने के लिए एकदम सही है। रिपोर्टों के मुताबिक, इलेक्ट्रिक टैक्सी सड़क पर चलने वाली टैक्सी की तुलना में 10 गुना तेज हो सकती हैं।

वहीं भारत में इलेक्ट्रिक हवाई टैक्सी आने से शहरों में सड़क जाम की बड़ी समस्या से भी बचा जा सकता है। इलेक्ट्रिक टैक्सी हवा में उड़कर जाम से बचा सकती हैं, जिससे यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा।

इलेक्ट्रिक टैक्सी से प्रदूषण नहीं होगा। ऐसे में यह भारत के उन शहरों के लिए फायदेमंद होगा जो वायु प्रदूषण की समस्या से जूझ रहे हैं। साथ ही इलेक्ट्रिक टैक्सी उन इलाकों तक पहुंच प्रदान कर सकती हैं जो सड़क मार्ग से सुलभ नहीं हैं।

यह उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगा जो दूरदराज के इलाकों में रहते हैं या जिन्हें मेडिकल इमरजेंसी में जल्दी से अस्पताल पहुंचने की आवश्यकता होती है। कुल मिलाकर, भारत में इलेक्ट्रिक टैक्सी के कई फायदे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube