रायपुर में आयोजित होगी पहली पेशेवर मुक्केबाजी लड़ाई, गुरूचरण सिंह होरा
रायपुर – द जंगल रंबल’ विजेंदर सिंह का मुकाबला घाना के एलियासु सुले के साथ रायपुर के इंडोर स्टेडियम में 17 अगस्त होगा इसके बारे में रायपुर प्रेस क्लब में महासचिव गुरूचरण सिंह होरा ने आयोजन के बारे में चर्चा करते हुए बताया की मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के दिशा निर्देश में पेशेवर भारतीय मुक्केबाजी विजेंदर सिंह ‘द जंगल रंबल’ में घाना के एलियासु सुले का सामना करने के लिए तैयार है, जो रायपुर में आयोजित पहली पेशेवर मुक्केबाजी लड़ाई है। सत्रह अगस्त को बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में शाम 6:30 बजे से रायपुर में यह पहला पेशेवर मुक्केबाजी मुकाबला होगा। टिकट की बुकिंग BOOK MY SHOW से 5 अगस्त टिकट की बिक्री प्रारम्भ हो पाएगी 499 रुपए से टिकट की प्रारंभ होती है। रायपुर में इस तरह के ऐतिहासिक आयोजन मुख्यमंत्री की मदद और समर्थन से ही संभव हुआ है
इस दौरान मैनचेस्टर से वीडियो कांफ्रेस के जरिए विजेंदर सिंह ने भी पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की छ्त्तीसगढ में मुक्केबाजी की अपार संभावनाएं है वे पहली बार छत्तीसगढ़ के मुकाबले में शामिल होने आ रहे है वे वास्तव में इस लड़ाई की प्रतीक्षा कर रहे है मुझे उम्मीद है कि रायपुर के लोग मुझे लाइव देखने के लिए बड़ी संख्या में आएंगे। वे एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ महासचिव गुरूचरण सिंह होरा को मुक्केबाजी प्रतियोगिता को सहमति देने के लिए धन्यवाद देता हूं।”