FEATUREDGadgetsGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिराष्ट्रीयव्यापारस्वास्थ्य

नशा सामग्री प्रतिबंध: गुटखा व तंबाकू उत्पादों पर रोक

भीलवाड़ा (हलचल)। राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश में गुटखा, पान व तंबाकू उत्पादों पर रोक लगाने की खबर वायरल होने के बाद शहर में तंबाकू उत्पादों के होलसेल व्यापारियों ने दुकानों के शटर गिरा दिए। वहीं गुटखा व तंबाकू उत्पादों की कालाबाजारी भी शुरू हो गई। 100 रुपए के तंबाकू उत्पादों के 600 से 800 रुपए वसूले जाने की जानकारी सामने आई है।
भीलवाड़ा हलचल में सुबह गुटखा व तंबाकू उत्पादों सहित पान पर रोक लगने की संभावना की खबर प्रसारित होते ही शहर में इन उत्पादों के होलसेल डीलरों के यहां लंबी कतारें लग गई। इस दौरान कई दुकानदारों ने माल खत्म होने की बात कहते हुए दुकानों के शटर गिरा दिए। वहीं कुछ दुकानदारों ने इन उत्पादों की कालाबाजारी शुरू कर दी। इसके चलते 100 रुपए के तंबाकू उत्पाद के 600 से 800 रुपए तक वसूलने की जानकारी सामने आई है। कुछ दुकानों पर स्थिति यह रही कि व्यवस्थाएं संभालने के लिए पुलिस को पहुंचना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के पास सीधी शिकायत पहुंची थी कि गुटखा, तंबाकू व पान खाकर लोग खुले में थूकते हैं जिससे कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है। इस पर राज्य सरकार की ओर से इन उत्पादों की बिक्री फिर प्रतिबंधित करने का विचार किया जा रहा है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube