FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़जुर्मरायपुर

टीवी देखने से मना करने पर दो भाइयों के बीच हुआ विवाद, विवाद इतना भयंकर की छोटे ने बड़े भाई की कर दी हत्या

शुभम शर्मा – दुर्ग | छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शनिवार देर रात मामूली विवाद में छोटे भाई ने युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच टीवी देखने को लेकर विवाद हो गया था। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात मोहन नगर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, मोहन नगर क्षेत्र के सिकोला बस्ती निवासी बसन यादव शनिवार रात घर में टीवी देख रहा था। इस पर बड़े भाई धनराज यादव (28) ने उसे देर तक टीवी देखने से मना किया और बंद करने को कहा। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि बसन ने वहां रखी कुल्हाड़ी से धनराज पर हमला कर दिया।

अस्पताल ले जाते हुए बड़े भाई की मौत-

कुल्हाड़ी लगने से धनराज गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर परिजन और आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने धनराज को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस पर परिजनों और अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने आरोपी बसन को गिरफ्तार कर लिया है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube