FEATUREDGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़राष्ट्रीयस्वास्थ्य

कोरोनावायरस अपडेट : देश में कोरोना हुआ प्रचण्ड, लगातार तीसरे दिन आये 9 हज़ार से अधिक मामले, भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की आंकड़ा पहुंचा 2.36 लाख के पार

Coronavirus India Update : भारत में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोविड 19 की चपेट में 2.36 लाख से अधिक मरीज आ चुके हैं। लेकिन राहत की खबर है कि करीब 50 फीसदी मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस के रोजाना औसतन 9 हजार से अधिक मामले आ रहे हैं। पिछले तीन दिनों से लगातार 9 हजार से अधिक कोरोना वायरस संक्रमित मिल रहे हैं। देश में 5 मई को 9462 लोगों में कोविड 19 की पुष्टि हुई है। इसके बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,36,184 हो गई है।

भारत के तीन राज्यों में लगातार 1 हजार से अधिक कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। देशभर में रोजाना आ रहे मामलों में से 50 फीसदी से अधिक सिर्फ महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली के मरीज हैं। आंकड़ों के मुताबिक 5 मई को महाराष्ट्र में 2436, तमिलनाडु में 1438, दिल्ली में 1330, कर्नाटक में 515, गुजरात में 510, उत्तर प्रदेश में 496, पश्चिमी बंगाल में 427, हरियाणा में 316, मध्यप्रदेश में 234, और राजस्थान में 222 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

दूसरी तरफ भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 2,36,184 पर पहुंच गया है। इनमें से 1,16,290 मरीज सक्रिय हैं जिनका अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जबकि 1,13,233 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 4779 मरीज ठीक हुए हैं। इसके अलावा 6649 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में 5 मई को रिकार्ड 286 लोगों ने महामारी से दम तोड़ा है।

राज्यों में कम हो रहे कोविड 19 मरीज

कोरोना वायरस के मरीजों के जल्दी ठीक होने से कई राज्यों में मरीजों की संख्या कम हो रही है। सक्रिय मरीजों के मुकाबले अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। राजस्थान में कोविड 19 के 10084 मामले आए हैं। लेकिन सक्रिय सिर्फ 2507 हैं जबकि 7359 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इसी तरह गुजरात में 19119 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 13 हजार से अधिक ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, पंजाब, चंड़ीगढ, मिजोरम, सिक्किम, दादरा एंड नागर हवेली में सक्रिय मरीजों के मुकाबले अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। अंडमान एंड निकोबार में मरीजों की संख्या अभी शून्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube