FEATUREDLatestNewsराष्ट्रीय

CM हाउस में कोरोना ने दी दस्तक, भतीजी निकली कोरोना पोजिटिव

बिहार| बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब विस्फोटक। मुख्यमंत्री आवास में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है। सीएम नीतीश कुमार की भतीजी को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएम हाउस को सेनेटाइज किया गया है और परिवार के सभी सदस्य होम क्वारांटीन हो गये हैं। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार की भी कोरोना जांच हुई थी।

सीएम की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। आपको बता दें कि बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चैधरी, मंत्री श्रवण कुमार सहित कई नेताओं के सैंपल लिये गये थे और इन सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। हांलाकि जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। गुलाम गौस और उनकी पत्नी को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube