कोरोना बिग न्यूज़: प्रदेश में 67 नए मामले आए सामने…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज एक ही दिन में अब तक 54 नए मरीज मिले हैं। यह मरीज सिर्फ एम्स के सैंपल टेस्टिंग के हैं। पूरे प्रदेश में आने वाले आंकड़े इससे कहीं ज्यादा होगी एम्स की तरफ से आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में राजधानी रायपुर में 9 नए कोरोना मरीज मिले हैं। खास बात यह है कि पहले रायपुर में मिलने वाले मरीजों की संख्या सुदूर इलाकों में होती थी। लेकिन अब शहर में मरीज मिल रहे हैं। रायपुर के काली बाड़ी इलाके में भी कोरोना मरीज मिला है। वहीं अन्य इलाकों में भी मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रायपुर के 4 नए मरीज के अलावा बलौदा बाजार में 8, कोरबा में 14, से 11 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वहीं राजनांदगांव से पांच कोरिया से पांच कांकेर से पांच कबीरधाम से जांजगीर चांपा से चार बेमेतरा सिटी रायगढ़ में एक मरीज की रिपोर्ट के साथ शहडोल के एक मरीज की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है।