LatestNewsराजनीतिरायपुर

मरवाही पर ख्याली पुलाव न पकाऐं कांग्रेस-भाजपा- रिजवी

रायपुर । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख एवं मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने कहा है कि सत्ताधारी कांग्रेस एवं धनवर्षा करने वाली भाजपा को मरवाही उप चुनाव में निराशा ही हाथ लगने वाली है। मरवाही जोगी परिवार का अभेद्य गढ़ है जिसे प्रथम मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी ने हर तरह से गढ़ा है। कांग्रेस-भाजपा को प्रत्याशी चयन में माथापच्ची नहीं करना चाहिए। मरवाही की जनता जोगी का परिवार है। पूर्व के चुनावों में प्राप्त वोटों का रिकार्ड इस बार फिर टूटने वाला है। कांग्रेस-भाजपा को मेरी सलाह है कि शर्मनाक पराजय से बचे तथा स्व. प्रथम मुख्यमंत्री जोगी जी के मरवाही विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रत्याशी उतारकर शर्मसार होने से परहेज करें क्योंकि मरवाही से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का चाहे कोई भी प्रत्याशी हो उसकी जीत ब्रम्हा की लकीर की तरह ही सिद्ध होने वाली है।

      रिजवी ने कांग्रेस एवं भाजपा दोनों को नेक सलाह देते हुए कहा है कि उप चुनाव में दोनों की पराजय मुकद्दर बन चुकी है। बेहतर होगा कि दोनों दल जो इस उप चुनाव में पानी की तरह पैसा बहाने वाली है वह सब व्यर्थ होगा। कांग्रेस और भाजपा को चाहिए कि उपचुनाव में दोनों पार्टियाँ जो भारी भरकम राशि खर्च करने वाली है उसे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री कोरोना रिलिफ फंड में पार्टी के तरफ से योगदान स्वरूप जमा कर दें। ऐसा करने से पैसों का सदुपयोग तो होगा ही साथ ही पुण्य की प्राप्ति भी होगी। दोनों दल ऐसा करके देशवासियों के समक्ष एक अभिनव अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर सकेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube