सीएम भूपेश बघेल सभी मंत्रियों की लेंगे बैठक,विभिन्न मुद्दों पर करेंगे चर्चा
रायपुर| कोरोना संकट के बीच एक बड़ी बैठक होने जा रही है। CM हाउस 2 बजे से मुख्यमंत्री आज सभी मंत्रियों की बैठक ले रहे हैं। हालांकि ये कैबिनेट की बैठक नहीं है, लेकिन इस बैठक में कोरोना के मद्देनजर कई अहम निर्णय लिये जा सकते हैं। प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों… बारिश के मद्देनजर किसानों की स्थिति, स्कूलों को खोलने, स्वास्थ्य के हालात और कोरोना के साथ प्रदेश में स्थिति को सामान्य बनाने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।
माना जा रहा है कि इस महीने के बाद शुरु होने वाले अनलॉक-2 के मद्देनजर प्रदेश की तैयारी को लेकर भी बैठक में समीक्षा की जायेगी। वहीं सभी मंत्रियों से अलग-अलग विभागवार चर्चा की जायेगी। इससे पहले 28 मई को मंत्रीमंडल के मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक हुई थी, जिसमें कई अहम निर्णय लिया गया था।
उसी बैठक में स्कूल खोलने के मद्देनजर जुलाई से तैयारी को लेकर भी चर्चा की गयी थी। आज होने वाली बैठक में क्वारंटीन सेंटर की स्थिति बेहतर करने और कोविड अस्पतालों को लेकर भी कुछ अहम निर्णय लिये जा सकते हैं।