चीन को लगेगा 75 हजार करोड़ का झटका ; कैट
रायपुर – पिछले दो वर्षों में कोविड महामारी के कारण प्रदेश सहित देश के व्यापार पर बुरा असर पड़ा है। भारी धन संकट तथा बाज़ार में बड़ी उधारी के कारण व्यापारी वर्ग भारी वित्तीय दबाव में है लेकिन 31 अगस्त से शुरू हुए गणेश महोत्सव मे हो रहे अच्छे व्यापार तथा भारतीय उत्पादों की खऱीद के कारण व्यापारियों को उम्मीद बंधी है की इस वर्ष दिवाली तक देश में त्यौहारी बिक्री 1 लाख करोड़ रुपए तक हो सकती है ।
वहीं दूसरी ओर कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा 31 अगस्त से एक बार फिर चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का देशव्यापी अभियान शुरू करने के बाद इस वर्ष भी रोज़मर्रा की इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं तथा त्यौहारों की खऱीद से चीन से भारत में सामान आयात करने के व्यापार को लगभग 75 हज़ार करोड़ रुपए के व्यापार का एक बड़ा झटका लगना तय है। कैट को उम्मीद है कि अब से लेकर दिवाली त्योहार की बिक्री अवधि के दौरान उपभोक्ताओं द्वारा दिवाली तथा अन्य त्यौहारों से सम्बंधित सामानों की खऱीद के अलावा अन्य अनेक सामानों की खऱीद के कारण अर्थव्यवस्था में लगभग 2,5 लाख करोड़ रुपये की पूँजी का प्रवाह हो सकता है।
कैट द्वारा वर्ष 2020 से देश भर में लगातार चलाए जा रहे चीनी वस्तु बहिष्कार अभियान का एक असर यह अवश्य पड़ा है की जहां बड़ी संख्या में भारतीय व्यापारियों एवं आयातकों ने चीन से सामान मँगवाना बंद कर दिया है वहीं एक और महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि उपभोक्ता भी चीनी सामान खरीदने में दिलचस्पी नहीं ले रहे है जिसके कारण भारतीय सामान की माँग में वृद्धि होना तय है। यह ट्रेंड इस बात को स्पष्ट करता है की इस त्यौहारी सीजऩ में शिल्पकार, मिट्टी का सामान बनाने वाले लोग तथा छोटे उद्यमियों को बड़ा व्यापार मिलने की संभावना है।