FEATUREDGadgetsGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुरस्वास्थ्य

उत्तरप्रदेश से महासमुंद जाने निकले 80 श्रमिकों को बस ड्राइवर ने देर रात तेलीबांधा में उतारा

रायपुर । महासमुंद व उड़ीसा राज्य से कमाने-खानेगए 80 मजदूरों और उनके परिवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती ज़िले से निकली बस आधे रास्ते मे छोड़कर वापस लौट गई। देर रात तेलीबांधा के समीप उतरे इन भूखे और परेशान श्रमिकों को रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन के निर्देश पर सभी के भोजन की समुचित व्यवस्था के साथ ही बसों के जरिए रात में ही महासमुन्द रवाना किया गया। ये सभी मजदूर और उनका परिवार उत्तरप्रदेश रोज़ी-रोटी की तलाश में गए थे। लॉक डाउन के बाद ये उत्तर प्रदेश बस्ती जिले से बस के माध्यम से अपने गृह जिले महासमुंद जाने के लिए निकले थे, लेकिन बस ड्राइवर ने इन्हें इनकी मंजिल तक न पहुंचा कर रायपुर में तेलीबांधा चौक पर ही छोड़ कर वापस लौट गया। भूखे प्यासे ये श्रमिक अपने परिवार के साथ अपने गृह जिले महासमुंद जाने के लिए तेलीबांधा थाने के समीप साधन की तलाश में इंतजार करते बैठे थे।

चित्र 01


सूचना मिलने पर जिला प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ। जिला पंचायत के सीईओ डॉ. गौरव कुमार सिंह ने ज़िला परिवहन अधिकारी श्री शलभ साहू, रायपुर स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क महाप्रबंधक श्री आशीष मिश्रा, तेलीबांधा थाना श्री प्रभारी मोहसिन खान, कोरोना आपदा प्रबंधन की टीम में शामिल श्री शिरीष तिवारी को इन मजदूरों के सहायता के लिए तत्काल मौके पर भेजकर सहायता के लिए लगाया।

चित्र 012

तेलीबांधा पुलिस के साथ मिलकर इस टीम ने श्रमिक परिवारों को सुरक्षित स्थान पर आश्रय दिया और उनके भोजन, पानी आदि की व्यवस्था की। कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन के निर्देश पर महासमुंद जिले से ज़िला परिवहन अधिकारी श्री मनोज साहू के नेतृत्व में 2 बसें रात में ही रायपुर बुलाई गई और इन सभी श्रमिकों को सुरक्षित उनके गृह जिले के लिए रवाना किया गया। इस कार्य में एनजीओ समर्थ चैरिटेबल और वी द पीपल के कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग प्रदान किया।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube