खाट पर लेटी वृद्धा को बैंक बुलाने वाले शाखा प्रबंधक को किया सस्पेंड
रायपुर| नुआपाड़ा जिला के खरियार ब्लॉक के अधीन आने वाले बरगांव उत्कल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अजीत कुमार पधान को सस्पेंड कर दिया गया है।
सोमवार की देर शाम इस मामले की जानकारी विधिवत रूप से ओडिशा राज्य के सूचना व जन संपर्क विभाग ने मीडिया को दी। उल्लेखनीय होगा कि अपनी शतायु मां लाभो बाग को खाट पर लिटा कर खाट खींचते हुए जन धन खाते की डेढ़ हजार रुपये आहरित करने के लिए पुत्री पूंजीमती 70 वर्ष बैंक लेकर गई।
इससे पहले बैंक प्रबंधन ने हितग्राही के नही आने पर राशि का भुगतान नहीं करने की बात कहकर लौटा दिया था, जिससे पूंजीमती को ऐसा करने मजबूर होना पड़ा।
उधर, 100 साल की वृृद्धा लाभो की मदद के लिए भारत स्वाभिमान ट्रस्ट आगे आया है। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट नुआपाड़ा के संगठन मंत्री आचार्य सुदर्शन देव और उनकी टीम वृृद्धा के गांव पहुंची।
ट्रस्ट के लोगों ने वृृद्धा को डेढ़ हजार रुपये नगद राशि, एक माह का राशन और कोरोना से बचने के लिए मां-बेटी दोनों को मॉस्क, किट प्रदान की। साथ ही गांव के दो और बुजुर्ग महिलाओं को पांच-पांच सौ रुपये की सहायता राशि प्रदान की। इसके अलावा गांव की 20 से अधिक महिलाओं में साड़ी का वितरण किया।